बेतरतीब खड़े वाहनों से कस्बे में जाम, गैस सिलेंडर लदे वाहन बने बड़ी समस्या

कौशाम्बी जिले के मंझनपुर क्षेत्र के ननकु हलवाई मोड़ और दुर्गा मंदिर रोड पर अवैध रूप से खड़े गैस सिलेंडर व चारपहिया वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोग रोजाना जाम और हादसों से परेशान हैं।

कौशाम्बी। मंझनपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाजार स्थित दुर्गा मंदिर रोड, ननकु हलवाई मोड़ मार्ग पर अवैध रूप से खड़े गैस सिलेंडर वाहनों और चार पहिया वाहनों ने यातायात व्यवस्था को चरमराकर रख दिया है। बेतरतीब तरीके से खड़े इन वाहनों के कारण कस्बे में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से लेकर देर शाम तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। आधी सड़क पर कब्जा जमाए रहने के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन निकल नहीं पाते। स्थिति यह है कि कोई भी व्यक्ति जब वाहन हटाने की बात करता है तो चालक झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

बाजार के लोग बताते हैं कि कई बार इन खड़े वाहनों की वजह से सड़क हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें राहगीर घायल हुए हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों की मांग है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से राहत मिल सके।