सड़क दुर्घटनाओं में 50% कमी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद प्रयागराज में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए ठोस और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
- नगर निगम व पीडीए को महाकुंभ के दौरान धरना स्थल (पत्थर गिरजाघर के सामने) रखे गए बोल्डर हटाने और पैदल यात्रियों के लिए मार्ग खोलने का निर्देश दिया गया।
- ई-रिक्शा संचालन के लिए नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को मिलकर डेटा तैयार करने, कलर कोडिंग और निर्धारित रूट तय कर संचालन कराने के आदेश दिए गए।
- ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों जैसे आजाद पार्क और पत्रिका चौराहा मार्ग पर कट बंद करने तथा पन्नालाल रोड स्थित सीवर लाइन के ढक्कन को यातायात सुरक्षा दृष्टि से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
- लोक निर्माण विभाग को निर्माणाधीन मार्गों व सेतुओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और बसों व निजी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश मिले।
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ट्रामा सेंटरों व अस्पतालों की मैपिंग कर उन्हें हर समय सक्रिय रखने को कहा गया, ताकि दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल उपचार मिल सके।
- शिक्षा विभाग को विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित जीरो फैसिलिटी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम और सेव लाइफ फाउंडेशन के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता श्री पी.के. राय, श्री सुरेंद्र सिंह, टैम्पो-टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ द्विवेदी, अध्यक्ष श्री विनोद चंद्र दुबे, महामंत्री श्री रमाकांत रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।