प्रयागराज | व्यापारी एकता समिति की पहल
प्रयागराज: व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में मीरापुर में ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में व्यापारियों ने जनता से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ ऑफलाइन खरीदारी को प्राथमिकता दें और ऑनलाइन शॉपिंग से बचें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने छोटे दुकानदारों को गंभीर संकट में डाल दिया है। इससे न केवल उनका रोजगार प्रभावित हुआ है बल्कि दुकानदार और ग्राहक के बीच का पारस्परिक संबंध भी टूट गया है। उन्होंने कहा—
“छोटे दुकानदार ग्राहक को भगवान मानते हैं और जरुरत पड़ने पर उधार देकर भी सहयोग करते हैं, जबकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा और आत्मीयता संभव नहीं है।”
व्यापारियों की प्रमुख बातें
प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों से रात या आपातकाल में भी मदद मिल जाती है, जबकि ऑनलाइन व्यापार में यह सहयोगी भावना नहीं होती। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि छोटे दुकानदारों से सामान खरीदकर उनकी आजीविका बचाई जा सकती है।
कर लगाने की मांग
संगठन ने शासन और प्रशासन से मांग की कि ऑनलाइन व्यापार पर अतिरिक्त कर लगाया जाए, ताकि स्थानीय व्यापारियों को राहत मिल सके और उनके व्यापार की निरंतरता बनी रहे।
बैठक में शामिल प्रमुख व्यापारी
इस जागरूकता बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री रामप्रसाद यादव, बृजेश निषाद, प्रमोद गुप्ता, अतुल खन्ना, सुधीर गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकास अग्रहरि, कृष्ण देव, सुनील अग्रहरि, मकसूदन निषाद आदि उपस्थित रहे।
Prayagraj #OnlineShopping #OfflineShopping #LocalBusiness #VijayGupta #VyapariEktaSamiti #SupportSmallBusiness #ShopOffline #SayNoToOnlineShopping #SaveRetailers #LocalShops #PrayagrajNews #BusinessAwareness




