प्रयागराज में नवरात्र की धूम, 22 सितंबर से शुरू होंगे पूजा पंडाल

प्रयागराज में 22 सितंबर से नवरात्र पर विशेष पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं, हर पंडाल अपनी अलग थीम और आकर्षण लिए हुए है।

नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और इसके लिए पूरे शहर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इलाहाबाद (प्रयागराज) के अलग-अलग इलाकों में मारवाड़ी पंट पूजा पंडाल लगाए जा रहे हैं, जिनकी अपनी-अपनी विशेषताएं हैं।

शहर के बहराना की पूजा पंडाल अपनी अलग पहचान रखती है, तो वहीं कर्नलगंज की पूजा पंडाल भी खास आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। हर पंडाल एक नई कहानी और अलग थीम को दर्शाता है।

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • 22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत।
  • प्रयागराज के हर इलाके में अनोखे थीम वाले पंडाल।
  • बहराना और कर्नलगंज की पूजा पंडाल बनीं आकर्षण का केंद्र।
  • कोलकाता से आए कारीगर कर रहे पंडाल सजावट।
  • मूर्तिकारों ने प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू किया।

कोलकाता से आए कारीगर
पूजा पंडालों की सजावट के लिए विशेष कारीगर कोलकाता से आए हैं। वे बांस-बल्लियों से भव्य ढांचे तैयार कर रहे हैं। वहीं, देवी की प्रतिमा को अंतिम रूप प्रयागराज के कर्नलगंज में स्थानीय मूर्तिकार दे रहे हैं। मूर्तियों को अब पंडालों तक पहुंचाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

अंतिम चरण में तैयारियां
हर आयोजन समिति अपने-अपने पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटी है। कहीं रंग-बिरंगी लाइटिंग की सजावट की जा रही है तो कहीं सांस्कृतिक और धार्मिक थीम को उकेरा जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस बार के पंडालों में श्रद्धालुओं को हर जगह कुछ न कुछ विशेष जरूर देखने को मिलेगा।