प्रयागराज का फाफामऊ पुल हल्के वाहनों के लिए फिर से खुला

मरम्मत कार्य के बाद प्रयागराज का फाफामऊ पुल कार, दोपहिया और तिपहिया जैसे हल्के वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है। पुल बंद होने से रोज़ाना 60 किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। भारी वाहनों को 30 सितंबर के बाद ही पुल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी।

प्रयागराजवासियों को मिली बड़ी राहत

प्रयागराज शहर और गंगा पार के इलाकों—जैसे कौड़िहार, होलागढ़, मऊआइमा और फाफामऊ—के बीच रोज़ाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मरम्मत कार्य के चलते 9 सितंबर से बंद फाफामऊ पुल अब कार, दोपहिया और तिपहिया जैसे हल्के वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है।

भारी वाहन अभी प्रतीक्षा करें

हालाँकि, ट्रक और बस जैसे भारी वाहनों को अभी इंतज़ार करना होगा। पुल पर हुए कंक्रीट कार्य को मज़बूत होने के लिए कुछ समय चाहिए, इसलिए इन्हें 30 सितंबर के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

यात्रियों की मुश्किलें हुईं कम

पुल बंद होने के बाद सरकारी व निजी कर्मचारियों को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही थी। अंधावा क्रॉसिंग होकर जाना उनकी यात्रा में लगभग 60 किलोमीटर और दो घंटे का अतिरिक्त बोझ डाल रहा था।

  • डॉ. अनुपम द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ने कहा कि पुल खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
  • एक स्कूल शिक्षिका अंजलि ने बताया कि रोज़ाना 60 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करना बेहद थकाने वाला था।

ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी

डीसीपी (ट्रैफिक) नीरज पांडे ने जानकारी दी कि गुरुवार से हल्के वाहनों को पुल से गुजरने की अनुमति मिल गई है। वहीं, पुल के दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं ताकि व्यस्त समय में जाम की स्थिति न बने।