प्रयागराज। नव नियुक्त मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने चार्ज संभालने के बाद शुक्रवार को संगम क्षेत्र का पहला निरीक्षण किया। उन्होंने पितृपक्ष की अमावस्या तिथि के दृष्टिगत दशाश्वमेध घाट, रामघाट और अन्य घाटों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, चेंजिंग रूम और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और समुचित साफ-सफाई एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त श्री सांई तेजा समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मेला प्राधिकरण सभागार में बैठक
निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने मेला प्राधिकरण सभागार में विभागवार बैठक की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम और मेला प्राधिकरण से माघ मेला की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्यों की निविदा (टेंडर) समय से पूरी कर ली जाए ताकि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए समय पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दें। विशेष रूप से सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर पर जोर
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में पानी घटने के बाद समतलीकरण और सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जाए। इससे श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगी।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि महाकुंभ-2025 में बनी सड़कों की मरम्मत समय से पूरी कर ली जाए। अपर मेलाधिकारी श्री दयानंद प्रसाद ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडलायुक्त को माघ मेला की तैयारियों और महाकुंभ-2025 में हुए कार्यों की जानकारी दी।
नगर आयुक्त श्री सांई तेजा, उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला, उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
प्रयागराज की नवागत मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने चार्ज संभालने के बाद संगम क्षेत्र का पहला दौरा कर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुविधाओं और माघ मेला की तैयारियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराना है। उनके निर्देशों से विभागों में सक्रियता बढ़ गई है और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं।