श्री काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के संस्थापक शिक्षाविद स्व. माधवेन्द्र नारायण सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन राम लखन चैरिटेबल ट्रस्ट, कमला ग्राम विकास संस्थान एवं श्री नारायण समाज कल्याण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
शिविर में डॉ. अग्रदेव के नेतृत्व में डॉ. विजय मिश्र, डॉ. प्रथम शर्मा, डॉ. हिमांशु राय, डॉ. आकाश त्रिपाठी, डॉ. यश सिंह, डॉ. करन सोलंकी, डॉ. अमन शुक्ला, डॉ. ऋतिका सिन्हा, डॉ. मिली शर्मा और डॉ. अरुणेश राय सहित अन्य चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं का रूटीन हेल्थ चेकअप किया गया और उन्हें संतुलित व पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरूक भी किया गया। शिविर में कठौली, समहन, टिकुरी और बलुहा गांवों से बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे। इनमें सबसे अधिक मरीज शुगर, बीपी, एनीमिया और आर्थराइटिस के पाए गए। सभी मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
शिविर के बाद विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। ग्रामसभा कठौली के पूर्व प्रधान हेमंत शर्मा ने कहा कि “स्व. मास्टर साहब एक शिक्षक होने के साथ-साथ कुशल पथ प्रदर्शक भी थे। उनकी ही प्रेरणा से मैं गाँव का प्रधान बन सका।”
समाजवादी नेता दया शंकर गौतम ने कहा कि
“स्व. माधवेन्द्र नारायण सिंह केवल कठौली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते थे। उनसे मिली प्रेरणा ने हमें जीवन में सफलता का मार्ग दिखाया।”
श्रद्धांजलि सभा में विनय कुमार शर्मा, जय प्रकाश, जीतेन्द्र शर्मा, शीतला यादव, कृपा शंकर पांडेय, दरोगा यादव, राधा रमण, बालेन्द्र गौतम, उमा शंकर यादव, राजकुमार गौतम, विद्यालय के प्रधानाचार्य कीर्ति प्रकाश द्विवेदी, राजबल्लभ, संजय कुमार, शिव बाबू सिंह, हरी ओम चौरसिया और मुकेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और स्व. माधवेन्द्र नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।