सिविल लाइंस स्थित एक होटल में गोल्डन लायंस जिला A5 की वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। मल्टीपल उपाध्यक्ष-2 एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा ने नई टीम की घोषणा की।
नई कार्यकारिणी में प्रियंका को अध्यक्ष, पूनम सिंह को सचिव तथा तनु रस्तोगी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा अस्थाना, अति विशिष्ट अतिथि पुष्पा स्वरूप तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सविता अग्रवाल मौजूद रहीं। दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात ध्वज वंदना की गई।
अति विशिष्ट अतिथि पुष्पा स्वरूप ने नई टीम व सदस्यों को समाजसेवा के कार्यों को निष्ठा से करने की शपथ दिलाई, जबकि मुख्य अतिथि आशा अस्थाना ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
मल्टीपल उपाध्यक्ष-2 मंजू वर्मा ने क्लब के प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डालते हुए टीम को आगामी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में गणेश वंदना हर्षिता और निधि श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत का गायन किया। संचालन लोकप्रिय गायिका स्वाती निरखी ने किया।
इस अवसर पर लायन प्रदीप वर्मा, सीता श्रीवास्तव, ज्यांति सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति खरे, मधुबाला श्रीवास्तव, पी.सी. श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।