सिंहस्थ-2028 के वृहद आयोजन को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने विभागीय तैयारियों की समीक्षा की। उज्जैन में आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग अभी से आवश्यक तैयारियाँ शुरू करे और परिवहन विभाग सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करे।
स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारियाँ
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि –
- शासकीय स्कूल भवनों की स्थिति का आकलन कर आवश्यक सुधार प्रस्ताव शासन को भेजे जाएँ।
- सभी शासकीय विद्यालयों की सूची तैयार की जाए।
- युवा शिक्षकों को सिंहस्थ व्यवस्था में सहयोग देने हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाए।
बैठक में बताया गया कि उज्जैन जिले में 1733 शासकीय विद्यालय और 985 अशासकीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें और साइकिलें वितरित की जा चुकी हैं।
साथ ही परीक्षा परिणाम सुधार के लिए प्रत्येक विद्यालय के विषय शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
बैठक के बाद मंत्री श्री सिंह ने ग्राम दाउखेड़ी में निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल का निरीक्षण भी किया और संभागीय जिलों की प्रगति की समीक्षा की।
परिवहन विभाग की रणनीति
परिवहन मंत्री ने कहा कि उज्जैन में मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा को जल्द ही लागू किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिए कि—
- लापरवाह और अनियंत्रित वाहन चालकों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाए।
- सिंहस्थ-2028 को देखते हुए यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था हो।
परिवहन सचिव श्री मनीष सिंह ने त्रिस्तरीय पार्किंग व्यवस्था की योजना पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपयुक्त स्थलों का चयन शीघ्र किया जाए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना को मूर्त रूप देने हेतु मध्यप्रदेश यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड कंपनी का गठन किया जा चुका है।
आयुक्त परिवहन श्री विवेक शर्मा ने राहवीर योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को समय पर प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने पर बल दिया।