प्रयागराज में महाकुंभ का नजारा देखने लायक है। चांदी के रथ पर सवार होकर जूना अखाड़ा के नागा संन्यासियों ने महाकुंभ में धमाकेदार प्रवेश किया। देश-विदेश से आए हजारों संतों ने इस भव्य जुलूस में भाग लिया।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ नागा संन्यासी अपने करतब दिखाते रहे। जूना अखाड़ा के देवता दत्तात्रेय की भव्य झांकी ने सभी का मन मोह लिया।
संगम पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद संतों ने मेला क्षेत्र में अपने शिविरों में प्रवेश किया। मेलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने संतों का स्वागत किया। किन्नर अखाड़ा ने भी अपनी परंपरागत पोशाक में इस भव्य जुलूस में भाग लिया।