एल एन सिंह, उपासना डेस्क प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर चल रही भूमि आवंटन की प्रक्रिया के बीच अखाड़ों की तरफ से भूमि पूजन का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को संगम क्षेत्र में आवंटित भूमि पर श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की तरफ से भूमि पूजन किया गया। जिसमें अखाड़े के कई संत शामिल हुए। इस दौरान पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ मंत्रोच्चार के बीच संतों ने भूमि पूजन किया।
इसके बाद अखाड़े के शिविर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।13 जनवरी से महाकुंभ की होनी है शुरूआत संगम नगरी प्रयागराज में इस बार 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत होनी है। जहां देश के सैकड़ों संतों के साथ ही 13 अखाड़ों के बड़े संत शामिल होंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ अखाड़ों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब अखाड़ों की तरफ से आवंटित भूमि का पूजन करने के बाद वहां पर शिविर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके साथ ही मेला प्रशासन की तरफ से अखाड़ों को दी जाने वाली सुविधाएं भी दी जाएगी। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि अन्य अखाड़ों की तरफ से भी जल्द ही भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के भूमि पूजन में श्री महंत दुर्गादास जी महाराज, महंत व्यास मुनि जी महाराज समेत अन्य संत मौजूद रहे।