वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। अर्धक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुए भूस्खलन में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक जोरदार धमाके के साथ पहाड़ी से भारी मलबा और विशाल चट्टानें ट्रैक पर गिर पड़ीं। हादसे के समय मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सुरक्षाबलों और आपदा राहतकर्मियों के साथ-साथ भारी मशीनरी मौके पर तैनात की गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए रस्सियों और बैरिकेडिंग का सहारा लिया गया।

घटनास्थल से मिली तस्वीरों में ट्रैक पर बिखरा मलबा और गिरी हुई चट्टानें साफ दिखाई दे रही हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।