धर्मांतरण समाज को तोड़ने वाला गंभीर अपराध है- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

मथुरा की धर्मनगरी वृंदावन में आयोजित कथा कार्यक्रम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने धर्मांतरण, लव जिहाद, मंदिर अधिग्रहण, संत समाज की स्थिति और श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण समाज को तोड़ने वाला गंभीर अपराध है।

हिंदू लड़कियों से उन्होंने अपील की कि वे सजग रहें और लव जिहाद जैसे प्रपंचों से बचें। महाराज ने कहा कि उन्हें रानी लक्ष्मीबाई की तरह साहसी बनना होगा। मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इसका हर स्तर पर प्रतिरोध होगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में भी उन्होंने राम जन्मभूमि की तरह मजबूती से पक्ष रखने की बात कही। साथ ही महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले संतों को सार्वजनिक क्षमा मांगने की नसीहत दी।