उपासना डेस्क, नोएडा: अर्पण सेवा संस्थान ट्रस्ट वृंदावन के जनजागरण अभियान अखंड भक्तिसत्संग यात्रा के अंतर्गत आज हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र स्थित सिरसा में भव्य कलशयात्रा के साथ साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया।
लगभग एक सप्ताह की तैयारियों के बाद शिक्षाविद, समाजसेवी, राष्ट्रीय कथावाचक स्वामी नरेंद्र माधव के आगमन से आज क्षेत्रीय भक्तो में प्रसन्नता का संचार हुआ। प्रातः दोगुने उत्साह के साथ एकत्र हुए भक्तो की संख्या हजार का आंकड़ा पार कर गई।कार्यक्रम की शुरुआत विशाल कलशयात्रा के साथ हुई जिसमें 1100 श्रद्धालुओ ने कलशयात्रा में सक्रिय भूमिका निभाई।
श्री राधे के एक स्वर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कलशयात्रा के बाद भगवतकथा के पहले दिन भागवत महात्म्य एवं गौ महिमा, संत महिमा के वर्णन के साथ कथावाचक श्री माधव ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।आज की कथा का विराम हरिस्तुति, आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।