उपासना डेस्क, प्रयागराज: किला स्थित मूल अक्षयवट का दर्शन करने का शहर के लोगों को पहले मौका मिलेगा। इसके लिए अक्षयवट का द्वार कुंभ मेले के एक हफ्ते पहले ही खोलने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल, किले में कराए जा रहे कार्यों के पूरा होने पर एक दिन ट्रॉयल होगा।
नई सड़क का हो रहा निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक घोषणा के बाद मूल अक्षयवट दर्शन के लिए किला के अंदर नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा पातालपुरी का जीर्णोद्धार और सरस्वती कूप का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। लगभग ढाई करोड़ रुपये से कार्य हो रहे हैं।