“अरे दीवानों मुझे पहचानो…” जैसे ही गायक विनीत चौधरी ने अपनी दमदार आवाज़ में यह गीत गुनगुनाया, दिल्ली के आंध्र सभागार (लोधी रोड) में बैठे दर्शक झूम उठे। मौका था बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों के यादगार गीतों को समर्पित शानदार संगीत कार्यक्रम “A for Amitabh” के 12वें संस्करण का।
अमिताभमय हुआ सभागार
कार्यक्रम की शुरुआत “पर्दा है पर्दा” जैसे ऊर्जावान गीत से हुई। गायिका आनंदिता की सुमधुर प्रस्तुति “ए री पवन ढूंढे किसे तेरा मन” ने माहौल को भावनाओं से भर दिया।
वहीं “शान” फिल्म के गीत “प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से” ने दर्शकों में जोश और ऊर्जा भर दी।
‘स्टेज का बच्चन’ की धमाकेदार एंट्री
“मैं हूं डॉन” गीत के साथ मंच पर जैसे ही विनीत चौधरी उतरे, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चन जैसे हावभाव और आवाज़ में चौधरी ने “दिलबर मेरे, आदमी जो कहता है, तुम भी चलो हम भी चलें” जैसे हिट गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जब उन्होंने “सारा ज़माना हसीनों का दीवाना” गीत को अमिताभ की आइकॉनिक लाइट्स वाली ड्रेस में पेश किया, तो दर्शक खड़े होकर झूमने लगे।
कलाकारों और संगीतकारों ने बांधा समा
कार्यक्रम में आनंदिता, डॉ. मानवी, माया और गुलशन जैसे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन आवाज़ से माहौल को यादगार बना दिया। संगीत निर्देशक नीरज की टीम ने शानदार संगत पेश की, जबकि मंच संचालन की ज़िम्मेदारी संभाली आकाशवाणी की RJ गीतिका ने।
क्विज और नृत्य प्रदर्शन ने बढ़ाया रोमांच
कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के जीवन और फिल्मों पर आधारित एक रोचक क्विज़ का आयोजन भी हुआ, जिसमें दर्शकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं नर्तकों की टीम ने बच्चन के गीतों पर डांस परफॉर्मेंस से माहौल में और रंग भर दिए।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे AICC सचिव अभिषेक दत्त, पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, और अभिनेता राजेश भाटी, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अंत में विनीत चौधरी ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।