उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय प्रयागराज की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया:
- प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष): टॉपिक — मेरी पसंदीदा डिश या मेरे दादा-दादी के घर पर एक मजेदार दिन
- द्वितीय ग्रुप (10 से 12 वर्ष): टॉपिक — मैं अपना रविवार कैसे बिताता/बिताती हूं? या मेरा पसंदीदा त्यौहार
- तृतीय ग्रुप (13 से 15 वर्ष): टॉपिक — क्या एआई भविष्य के लिए खतरा बनेगा या लाभदायक होगा? या 2047 के भारत के बारे में मेरा दृष्टिकोण
प्रतियोगिता का आयोजन संगठन की अध्यक्षा महोदया के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती साधना कुमार, डॉ. मंजू लता हांडू और श्रीमती भावना सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, सोच और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।