भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने इस वर्ष का तीसरा मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) का सम्मेलन नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (IIIDEM) में आयोजित किया।
इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने किया। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। आयोग ने इस दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के CEO कार्यालयों की देशव्यापी SIR (Special Summary Revision) अभ्यास के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
बिहार का अनुभव साझा
सम्मेलन में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने राज्य में अपनाई गई रणनीतियों, चुनौतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक प्रस्तुति दी ताकि अन्य राज्य उनसे सीख लेकर अपने कार्य को और बेहतर कर सकें।
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की प्रस्तुतियां
प्रत्येक CEO ने अपने राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में मतदाताओं की संख्या, पिछली SIR की अर्हता तिथि और मतदाता सूची की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी।
CEOs ने यह भी बताया कि पिछली SIR के बाद मतदाता सूची का डिजिटलीकरण और वेबसाइट पर अपलोडिंग किस स्तर तक हुई है।
वर्तमान मतदाताओं का पिछले SIR के मतदाताओं से मैपिंग कार्य भी प्रस्तुत किया गया।
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन
आयोग ने यह भी समीक्षा की कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता न हों, इसके लिए मतदान केंद्रों का रैशनलाइजेशन किस हद तक हुआ है।
पात्र मतदाताओं का समावेश
CEOs ने ऐसे सुझाए गए दस्तावेज भी प्रस्तुत किए जिनसे यह सुनिश्चित किया जा सके कि
कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न हो
और कोई अपात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल न हो।
आयोग ने दोहराया कि इन दस्तावेजों का उद्देश्य पात्र नागरिकों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना होना चाहिए।
प्रशिक्षण और नियुक्तियां
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), निर्वाचन निबंधक अधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचन निबंधक अधिकारी (AERO), बूथ स्तर अधिकारी (BLO) और बूथ स्तर एजेंट (BLA) की नियुक्ति और प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।